एयर इंडिया के बाद सरकार अब तेजस बनाने वाली कम्पनी HAL में कम करेगी अपनी हिस्सेदारी
न्यूज ब्यूरो : सरकार भारत का पहला फाइटर जेट बनाने वाली स्वदेशी कम्पनी हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड में अपनी भागीदारी कम करके इसके 15% हिस्सा OFS ( OFFER FOR SALE ) के जरिये बेचने का प्लान कर रही है। इस OFS के जरिए सरकार लगभग 5000 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है।
कम्पनी ने नियामकिय और फाइलिंग में 20% रिटेल निवेशकों के लिए और 25% मैच्यूअल फन्ड के लिए रिजर्व किया गया है। ऑफर ऑफ सेल के लिए IDBI, SBI CAP और YES SECURITIES सेटलमेंट ब्रोकर का काम करेंगे।
यह कम्पनी विभिन्न प्रकार के वायुयान, हेलीकॉप्टर, एक्सेसरीज और एयरोस्पेस स्ट्रेक्चर जेसे रक्षा उपकरण बनाने के साथ साथ इनकी डिजाइन, मरम्मत और मेन्टेनेन्स का काम भी करती है। भारत का पहला स्वदेशी फाइटर जैट तेजस, ध्रुव, चीता, चेतक, लेन्सर और रूद्र जैसे रक्षा उपकरण इसी कम्पनी के बनाए हुए है।
उत्पादन के आधार पर HAL रक्षा के क्षेत्र में भारत की महत्वपूर्ण कम्पनी है। यह भारत के रक्षा मंत्रालय के अधीन है। HAL को सन् 2007 में नवरत्न कम्पनी की उपाधि मिली थी। इस कम्पनी की सबसे खास बात ये है कि यह कम्पनी अपने रिसर्च पर निर्भर है।