भारत की फेलूदा कोरोना जांच है RTPCR के अपेक्षा बेहद सस्ती, जल्द और आसान
न्यूज ब्यूरो : वैज्ञानिकों का दावा है कि भारत की CRISPR ‘फेलूदा’ कोविड जांच RTPCR की तुलना में सस्ती और आसान है। इस जांच में केवल 45 मिनट में परिणाम आ सकते है। इस जांच की कीमत सिर्फ 500 रुपये है।
क्लस्टर्ड रेगुलरली इन्टरस्पेस्ड शॉर्ट पालिड्रोमिक रिपीट्स (CRISPR ) फेलूदा जांच को नई दिल्ली के CSIR- जिनोमिकी और IGIB तथा टाटा समूह ने मिलकर बनाया है। DCGI ने इसको मंजूरी दे दी है।
CSIR और IGIB के वरिष्ठ वैज्ञानिक देबोज्योति चक्रवर्ती ने बताया है कि इस जांच के लिए किसी बड़ी महंगी मशीन की आवश्यकता नहीं है। यह एक प्रेग्नेंसी किट की तरह है। इसके परिणाम अधिक सटीक और विशिष्ठ है। इसका नाम करण सत्यजीत रे के मशहूर जासूस पात्र के नाम पर रखा गया है।
वायरोलॉजी स्पेशलिस्ट उपासना रे ने कहा है कि यह कोरोना जांच RTPCR की तुलना में सस्ती है। RTPCR जांच का खर्च 1600 रुपये से अधिक आता है लेकिन फेलूदा की जांच का खर्च सिर्फ 500 रुपया आयेगा।