पूर्व जस्टिस एपी शाह ने सरकार पर लगाया मनमानी करने का आरोप
न्यूज ब्यूरो; पूर्व जज जस्टिस एपी शाह ने सरकार पर संसद के अभाव में मनमानी करने का आरोप लगाया है। कोरोना के चलते संसद बंद कर दिया गया था ।जिसके कारण सरकार मनमाने तरीके से कार्य कर रही है। संसद के अभाव में उसके कार्यों पर सवाल उठाने का कोई भी तरीका नहीं है। ये बात जस्टिस शाह ने 6 दिवसीय जनता संसद में कही है। उन्होंने कहा कि कोरोना की वजह से संसद नहीं चल रही है। इस लिए सरकार से उसकी कार्य नीति पर जबाब मागंना कठिन हो गया है।जनता संसद में जस्टिस शाह ने कहा कि दूसरे कई देशों में संसद अपना काम कर रही है। बस उसके कार्य करने का तरीका बदल गया है। कनाडा और ब्रिटेन जैसे देशों मे वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये संसद के सत्र आयोजित किए गए।
जस्टिस शाह ने आगे ये कहा कि ऐसा नहीं है कि भारत के अंदर इंटरनेट की मदद से सभी सांसद मिलकर संसद की कार्यवाही नहीं चला सकते।यहां भी सभी सांसद मिलकर ऑनलाइन संसद की कार्य शैली को अपना सकते हैं। इससे सरकार भी अपने कार्यों के प्रति जबाबदेही होगी।
योजना आयोग के पूर्व सदस्य सैय्यद हामिद ने जनता संसद में कहा कि अब हर अल्पसंख्यक समुदाय को एहसास दिलाया जा रहा है कि वे भारत में दूसरे दर्जे के नागरिक हैं
जस्टिस एपी शाह ने कहा कि वर्तमान सरकार के राज में लोकतंत्र कमजोर हो रहा है।सरकार पर मानवाधिकार आयोग, सूचना आयोग और न्यायपालिका के प्रभावहीन करने का आरोप लगाते हुए चिंता व्यक्त की है।