उत्तर प्रदेश के बलिया में एक पत्रकार की गोली मार की हत्या
न्यूज ब्यूरो : उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के फेफना थाना क्षेत्र में एक टीवी समाचार चैनल के पत्रकार की गोली मार कर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र से करीब आधा कि.मी. दूर इस घटना को अंजाम दिया गया है। समाचार चैनल सहारा समय के पत्रकार रतन सिंह को हमलावरों ने दौड़ा कर गोली मार दी। पत्रकार की हत्या पर पत्रकार यूनियन ने आक्रोश प्रकट किया है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर धर पकड़ शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि पत्रकार रतन सिंह अपने पुराने घर पर गए हुए थे वहां पर बदमाशों ने पहुंच कर गोली मार कर हत्या कर दी। हत्या का कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया गया है परंतु सूत्रों के अनुसार, पता चला है कि पत्रकार का उनके पट्टीदारों से किसी बात पर विवाद हुआ था इसलिए उन्होंने पत्रकार को जान से मारने की धमकी दी थी।