भारतीय गेंदबाज ईशांत शर्मा को अर्जुन पुरस्कार, कहा तेरह साल की मेहनत का मिला फल
न्यूज ब्यूरो : भारत के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा और महिला क्रिकेटर दीप्ति शर्मा उन 27 खिलाड़ियों में शामिल है जिन्हें इस बार अर्जुन पुरस्कार के लिए चुना गया है।
ईशांत शर्मा ने अपने ट्विटर हेन्डल पर एक वीडियो मैसेज के द्वारा कहा है कि जब मुझे ये पता चला कि मुझे अर्जुन पुरस्कार मिल रहा है तो मुझे बहुत खुशी हुई। यह मेरे तेरह साल कड़ी मेहनत का फल है। ये पल मेरे और मेरे परिवार के लिए अत्यंत गौरवपूर्ण है। मुझसे ज्यादा मेरी पत्नी को मुझ पर गर्व है। उसका मानना था कि मुझे पुरस्कार मिलना चाहिए।
ईशांत शर्मा 2007 मेंं भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल हुए। उन्होंने 97 टेस्ट और 80 वनडे अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले है। भारतीय टीम में अपनी गेंदबाजी की सफलता पर ईशांत शर्मा ने कहा कि हम व्यक्तिगत प्रदर्शन के बारे मेंं नहीं सोचते हम बल्लेबाज के अनुसार योजना बनाते है और क्रिकेट मैदान पर अपनी योजना को सफल करने की कोशिश करते हैं।