झुग्गी झोपड़ी मामला; बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने किया झुग्गी वासियों के पुनर्वास के बंदोवस्त का अनुरोध
न्यूज ब्यूरो; बता दें सर्वोच्च न्यायालय ने 31 अगस्त को दिल्ली में रेलवे पटरियों के आसपास बनी झुग्गी झोपड़ियों को तीन महीने के अंदर हटाने का आदेश जारी किया था। और कहा था कि झोपड़ी वासियों को रेल पटरियों के आसपास से हटाना और उन्हें रहने के लिए उचित स्थान देना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है। ताकि कोरोना के बीच उन्हें कोई खतरा न हो।
इस मामले में उ.पू. दिल्ली से बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने रेल मंत्री पीयूष गोयल से इन झुग्गी वासियों के समन्वयन के लिये दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल और अन्य पक्षधर नेताओं की बैठक बुलाने का आग्रह किया है ताकि इन लोगों का इस महामारी काल में पुनर्वास करवाया जा सके।
मनोज तिवारी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल से भी झुग्गी वासियों पुनर्वास के लिये बंदोबस्त करने की बात कही है। सांसद मनोज तिवारी ने रेलमंत्री को लिखे पत्र में अनुरोध किया है कि इस मामले में हमें बेहतर कदम उठाने चाहिए। इस मामले के सभी पक्षकारों को बुलाकर एक बैठक के जरिये इनके उचित समन्वयन पर चर्चा करना आवश्यक है। ताकि इस महामारी के बीच इन्हें किसी भी प्रकार का कोई खतरा न हो और इनके पुनर्वास का बंदोबस्त आसानी से किया जा सके