दिल्ली में खुलने जा रही हैं शराब की बड़ी-बड़ी दुकाने, मिलेगी ये खास सुविधा
राजधानी दिल्ली में शराब के शौकीनों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। दरअसल सरकार अब शराब के शौकीनों के लिए 5000 वर्गफुट या उससे अधिक स्पेस में शराब बेचने के लिए दुकाने बनाने का विचार कर रही है। सूत्रों के मुताबिक इन दुकानों में शराब की बिक्री के अलावा सिगार, शराब का इस्तेमाल कर बनीं चॉकलेट और कला चित्रों की बिक्री के लिये जगह होगी। वही शराब चखने के लिए एक अलग कमरा बना होगा।
बता दें कि दिल्ली सरकार की आबकारी नीति के तहत 500 वर्ग फुट और 2000 वर्ग फुट की शराब की दुकाने खोलने की अनुमति थी। लेकिन हाल ही में हुई मीटिंग में मंत्रियों के एक समूह ने 5000 वर्गफुट की दुकाने खोलने का आग्रह किया।
GOM की मीटिंग में ये भी कहा गया कि अगर 5000 वर्ग फुट या उससे अधिक आकार की दुकाने खोलने का इरादा रखते हैं तो इसके लिए पांच करोड़ रुपये का अतिरिक्त वार्षिक लाइसेंस शुल्क भी लागू किया जायेगा।
बताया जा रहा हैं कि एल-7वी से एल-7एमवी लाइसेंस में बदला जायेगा। वही दुकानदार दुकान में शराब चखने के लिए एक अलग कमरा बना सकता हैं। लेकिन ये कमरा केवल शराब चखने के लिए होगा। शराब बेचने के लिए नहीं।