अमृतसर के एक अस्पताल में लगी भीषण आग, मरीजों को निकाला बाहर

Featured image

पंजाब के अमृतसर में एक आग लगने की घटना सामने आयी है। अमृतसर के गुरुनानक देव अस्पताल की ओपीडी में शनिवार दोपहर आग लग गई। वही आग लगने के कुछ देर बाद ही पूरे अस्पताल में धुआं फैल गया। अस्पताल प्रबंधक और दमकल कर्मचारियों ने कई मुसीबतों के बाद मरीजों और उनके परिजनों को बचाया।

बता दें कि आग की सुचना मिलते ही दमकल की कई गाड़िया मौके पर पहुंच गई। वही 36 कर्मचारियों ने दो घंटो बाद आग पर काबू पा लिया। जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर अस्पताल के पिछले हिस्से में आग लग गई। करीब दो बजे बड़े ट्रांसफार्मर में आग लग गई। फिलहाल अभी किसी की मौत होने की सुचना नहीं मिली है। इसके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट कर घटना पर दुःख जताया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *