Bank Holidays: जून में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें पूरी लिस्ट
कुछ दिन बाद से जून का महीना शुरू होने जा रहा है और जून के महीने में छुट्टियों की भी भरमार है. हर वर्ष की शुरुआत में भारतीय रिज़र्व बैंक का एक प्लान बनाया जाता है, जिसके मुताबिक उन्हें छुट्टियां मिलती है.
आपको बता दें कि राजीव बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) ने बैंको के लिए छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है इस लिस्ट के मुताबिक जून के महीने करीब 12 दिन तक बैंक बंद रहेंगे और इनमे साप्तहिक छुट्टियां भी शामिल रहेंगी.
बैंक बंद होने की वजह से बैकिंग संबंधित जैसे- चेकबुक, पासबुक, एटीएम और अकाउंट और ट्रांजेक्शन के काम काफी प्रभावित हो सकते है. हालांकि इस दौरान ऑनलाइन (Online Transaction) सेवाएं Google Pay, Phone Pay, Paytm, इंटरनेट बैंकिंग (Online Transfer) के साथ काम की सभी सेवाएं जारी रहेगी.
जून में इस दिन बंद रहेंगे बैंक:
- 2 जून- महाराणा प्रताप जयंती/तेलंगाना स्थापना दिवस – हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, तेलंगाना में रहेगा अवकाश
- 3 जून- श्री गुरु अर्जुन देव जी की शहादत दिवस – (इस दिन केवल पंजाब में अवकाश रहेगा)
- 5 जून- रविवार
- 11 जून- दूसरा शनिवार
- 12 जून- रविवार
- 14 जून- पहिली राजा/संत गुरु कबीर की जयंती- ओडिशा,हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, हरियाणा, पंजाब में रहेगा अवकाश
- 15 जून- राजा संक्रांति/वाईएमए दिवस/गुरु हरगोबिंद जी का जन्मदिन – ओडिशा, मिजोरम, जम्मू और कश्मीर में रहेगा अवकाश
- 19 जून- रविवार
- 22 जून- खारची पूजा- केवल त्रिपुरा में रहेगा अवकाश
- 25 जून- चौथा शनिवार
- 26 जून- रविवार
- 30 जून- रेमना नी- केवल मिजोरम में रहेगा अवकाश
- ये हैं खास छुट्टियां:
देश के हर राज्यों में बैंक की छुट्टियां अलग-अलग प्रकार से होती हैं, हालांकि, कुछ दिन ऐसे भी होते हैं जब पूरे भारत में सिर्फ बैंक बंद रहते हैं. जैसे की इनमें गणतंत्र दिवस (26 जनवरी), स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त), गांधी जयंती (2 अक्टूबर) और क्रिसमस दिवस (25 दिसंबर) शामिल हैं.