अब खत्म हुआ दर्शकों का इंतजार, आज से शुरू होगा सुधिर चौधरी का नया शो
वरिष्ठ पत्रकार सुधिर चौधरी (Sudhir Chaudhary) की आजतक में नए शो को लेकर कई दिनोंं से चर्चा चल रही थी। आपकों बता दे कि अब वो चर्चा थम गई है।
दरअसल, सुधिर चौधरी का नया शो आजतक पर 19 जुलाई से रात 9 बजे आएगा। वहीं अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस शो का नाम ब्लैक एंड व्हाइट (Black and White) होगा।
साथ ही इस शो का नाम और समय तय करने के लिए पिछले कई दिनों से बातचीत चल रही थी। ऐसें में सुधिर चौधरी ने शो का नाम तय करने के लिए दर्शकों की राय भी मांगी थी।
जिसपर लोगों द्वारा अच्छा रिस्पॉन्स आया था। इसी के साथ आजतक चैनल ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर सुधिर चौधरी के नए शो का प्रोमो वीडियो भी डाला था।
गौरतलब है कि सुधिर चौधरी ने पिछले दिनों जी न्यूज़ के हिंदी चैनल को छोड़कर इंडिया टुडे के साथ नई पहल शुरू की है। आपकों बता दे कि जी न्यूज में सुधिर चौधरी का शो DNA दर्शको के बीच प्रसिद्ध हुआ करता था।