कूड़े के तीनों पहाड़ कैसे खत्म होंगे, उपराज्यपाल ने तीन दिन में मांगी MCD से रिपोर्ट
दिल्ली के तीन लैंडफिल साइट को पूरी तरह समाप्त किया जाएगा। उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने इसके लिए निर्देश जारी कर दिए है। बता दें कि उपराज्यपाल अब तीनों लैंडफिल साइट को पूरी तरह समाप्त करने तक निगम के कार्य पर निगरानी रखेंगे। वही एलजी ने इस काम की निगरानी के लिए एक विशेष प्रकोष्ठ तैयार किया है।
आपको बता दें कि एलजी ने गाजीपुर, भलस्वा और ओखला के लैंडफिल साइट को हटाने का निर्देश दिया है। वही रविवार को एलजी ने गाजीपुर लैंडफिल साइट का दौरा किया था। जिसके बाद उन्होंने निगम को आदेश दिए है कि अगले तीन दिन में तीनों साइट को हटाने की योजना प्रस्तुत करें।
तपती गर्मी में भी एलजी ने दो घंटे तक साइट का मुआयना किया। इस दौरान उन्हें पता लगा कि टीले के ऊपर पुनर्चक्रण गतिविधियों से धूल उड़ती है। इस धूल से आस-पास के लोगों को दिक्कत होती है। इसी कारण एलजी ने निगम को आदेश दिया कि धूल को रोकने के लिए वे जल्द कदम उठाए।