बिजनेस – एयर इंडिया की 100% भागीदारी बेचेगी सरकार, विनिवेश की तारीख बढ़ी
न्यूज ब्यूरो : कोरोना के चलते एयर इंडिया को खरीदने के लिए अभी तक सरकार को कोई विनिवेशक नहीं मिला है। इस लिए सरकार ने चौथी बार एयर इंडिया के विनिवेश की बोली मंगाने की तारीख को फिर से बढ़ा दी है। अब 30 अक्टूबर तक विनिवेश कर सकते है। सरकार को उम्मीद है कि अगले दो माह में एयर इंडिया को कोई खरीददार मिल जाएगा।
घाटे में चल रही एयर इंडिया को पूरी 100% हिस्सेदारी के साथ बेचने के लिए सरकार ने जनवरी के अंत में सूचना जारी की थी। सरकार ने कोरोना के चलते इसकी बोली लगाने के तारीख में चौथी बार इजाफा किया है। सूत्रों के मुताबिक सरकार ने जनवरी में ही गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में एयर इंडिया के निजीकरण से जुड़े प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
सरकार के अनुसार एयर इंडिया का प्रबंधन कंट्रोल भी खरीददार को दे दिया जायेगा। एयर इंडिया के विनिवेशक को एयर इंडिया के कुल कर्ज 60,074 करोड़ रू मेंं से सिर्फ 23,276.5 करोड़ रू के कर्ज का वहन करना पड़ेगा बाकी कर्ज का भार सरकार स्वयं उठायेगी।