सुशांत सिंह की मौत की मिस्ट्री को सुलझाने मुम्बई पहुंची CBI टीम
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मिस्ट्री केस को सुलझाने सीबीआई की टीम मुम्बई पहुंच गई है। बीएमसी के अधिकारी ने कहा कि सीबीआई टीम को क्वारंनटीन नहीं किया जायेगा। जबकि पिछले दिनों बिहार के एक पुलिस अधिकारी केस की जांच के लिए मुम्बई पहुंचे तो उन्हें बीएमसी के अधिकारियों ने जबरन क्वारंनटीन कर दिया था। इसके बाद ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सुशांत सिंह के केस की अनुशंसा सुप्रीम कोर्ट से की थी।इस पर महाराष्ट्र सरकार ने दावा किया था कि मुंबई पुलिस की छवि को खराब करने और महाराष्ट्र सरकार की साख को गिराने के लिए सुशांत सिंह के केस को राजनीति में उछाला जा रहा है।
महाराष्ट्र सरकार ने कहा है कि मुम्बई पुलिस सुशांत सिंह की मौत के मामले की मिस्ट्री को सुलझाने की जांच के अंतिम चरण के बहुत ही करीब थी।केस के अंत के करीब आ जाने के बाद बिहार सरकार की सिफारिश पर सुप्रीम कोर्ट ने इस केस को सीबीआई को सौंप दिया है। मुम्बई पुलिस ने सीबीआई जांच में पूर्ण सहयोग की बात कही है।