मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में ICICI की पूर्व CEO चन्दा कोचर के पति दीपक कोचर हुए गिरफ्तार

न्यूज ब्यूरो : ICICI पूर्व CEO चन्दा कोचर के पति दीपक कोचर को ED ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। ये गिरफ्तारी वीडियोकॉन ग्रुप और बैंक के बीच हुई डील के चलते हुई है। ED ने इस मामले की जांच पिछले साल ही शुरू कर दी थी। यह मामला चन्दा कोचर के पति दीपक कोचर और वीडियोकॉन ग्रुप के वेणुगोपाल धूत के खिलाफ दर्ज किया गया है।

CBI ने पिछले साल ही चन्दा कोचर के पति दीपक कोचर और वीडियोकॉन ग्रुप के M.D. वेणुगोपाल धूत को एक नोटिस जारी करके उनके विदेश यात्रा पर रोक लगा दी थी। यह रोक इसलिए लगाई गई थी कि 1875 करोड़ के कर्ज को मंजूरी देने वाले कथित आरोपी कहीं देश छोडकर ना भाग जाए। यह मामला ICICI बैंक की ओर से मंजूर किया गया, 1875 करोड़ रुपये के लोन में अनियमितता को लेकर दर्ज किया गया है।

ED ने सोमवार दोपहर तक दीपक कोचर से कथित लोन अनियमितता के बारे में पूछताछ की थी। इस के बाद रात में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले में पूर्व CEO चन्दा कोचर से 11 घंटे पूछताछ की गई। CBI के अधिकारी वीडियोकॉन के अधिकारियों से पूछताछ कर सकते हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *