दिल्ली में सस्ते रेट पर बिक रही बियर में आई भारी कमी, जुलाई तक रहेगी किल्लत
देश की राजधानी अब सस्ती शराब के लिए भी जानी जाती है. इस बार गर्मी के हालत कुछ और ही है, जिसके चलते दिल्ली में बियर की कमी हो गई है. गर्मी की शुरआत जल्दी होने से बियर की मांग काफी बढ़ गई थी और “प्रतिबंधित” सप्लाई की वजह से शराब की दुकानों पर अब बियर की भारी किल्लत देखने को मिल रही है.
आपको बता दे, यह पहली बार नहीं है, इससे पहले भी हर साल बीयर की बढ़ती मांग और सीमित आपूर्ति देखी गई है, लेकिन दुकानदार इस बात की पुष्टि कर रहे है की, स्ट्रांग बियर के सभी बिकने वाले ब्रांड दुकानों से गायब हो चुके है.
खबर के अनुसार, महानिदेशक विनोद गिरी ने कहा कि, इस साल बियर कि मांग पहले कि तुलना 30 फीसदी से बढ़ी है. दिल्ली में हर वर्ष बीयर के 315-320 मिलियन केसेस बेचे जाते हैं और इस बार अप्रैल-जुलाई के चरम गर्मी के मौसम में 40% से ज्यादा की खपत होती है.