प्राइवेट चार्टर्ड विमान से आर.सी.बी.के कप्तान विराट कोहली IPL खेलने के लिए अकेले पहुंचे दुबई
न्यूज ब्यूरो : IPL टीम रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू के कप्तान विराट कोहली अकेले ही चार्टर्ड विमान से मुंबई से दुबई पहुंच गए। दर असल विराट कोहली अपनी टीम के प्रोटोकॉल के नियमों के हिसाब से क्वारंनटीन और कोरोना टेस्टिंग प्रक्रिया पूरी करने के बाद ही मुम्बई से दुबई गये।
टीम के भारतीय खिलाड़ी और दक्षिण अफ्रीका के तीन सदस्य एक दिन पहले ही दुबई पहुंच गए । टीम के प्रवक्ता ने कहा है कि कोहली उनके साथ नहीं आये बल्कि टेस्टिंग प्रक्रिया पूरी करने के बाद अकेले ही चार्टर्ड प्लेन से दुबई पहुंचें हैंं । इस बार आईपीएल 19 सितंबर से 10 नबंवर तक यूएई में आयोजित होगा।
दुबई में सभी टीमों को छः दिन क्वारंनटीन होना जरुरी है। इसके बाद सबका तीन बार कोविड टेस्ट होगा। तब ही उन्हें 29 अगस्त से शुरू होने वाले ट्रेनिंग सत्र में जाने की अनुमति होगी ।